गरमी के साथ ही बिजली के दामों में भी हुई वृद्धि, अब इतना आएगा बिल
*झटका…..बिजली बिल का झटका*
देहरादून
उत्तराखंड के करीब 27 लाख बिजली उपभोक्ताओं को मंहगाई का एक बार फिर जोर का झटका मिला है। वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिए वार्षिक विद्युत टैरिफ को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने फाइनल कर आज नई दरें जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि बिजली दरों में करीब सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते है अब आपका बिल कितना आएगा।
घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट पर 30 पैसा, 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसा प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि बीपीएल के 4.5 लाख उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं सोलर वाटर हीटर में छूट 75 रुपये प्रति 50 लीटर रखी गई है।
गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता के कारण मार्च में टैरिफ जारी नहीं किया जा सका था। जबकि उत्तराखंड में मतदान होने के बाद निर्वाचन आयोग ने बिजली की नई दरें जारी करने की अनुमति दे दी है।