प्रेमनगर क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

प्रेम नगर देहरादून

*01 शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

 

*अभियुक्त के कब्जे से चोरी की स्कूटी व 02 मोबाइल फोन हुए बरामद*

 

*थाना प्रेमनगर*

 

वादी श्री आशीष कुमार रतूड़ी निवासी सालावाला राजपुर देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी संख्या: यू0के0-14-बी- 7722 व स्कूटी में रखें 02 अदद मोबाइल फोन सुद्धोवाला जेल के बाहर से चोरी कर लिये है।

 

घटना के अनावरण तथा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रेमनगर पर पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई, साथ ही फुटेजों से प्राप्त हुलिये के सम्बन्ध में सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसके अतिरिक्त पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में जेल गये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती का भौतिक सत्यापन किया गया।

 

पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 28/04/25 को मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त गुलज़ार अली पुत्र स्व० जाहिद निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून उम्र 26 वर्ष को चोरी हुई स्कूटी संख्या: यू0के0-14-बी-7722 के साथ प्रेमनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से घटना में चोरी किये गये 02 मोबाइल फोन भी बरामद किये गये।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

 

गुलज़ार अली पुत्र स्व० जाहिद निवासी सभावाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र- 26 वर्ष।

 

*बरामदगी :-*

 

1- स्कूटी सं०: यू0के0-14- बी-7722

2- एक अदद मोबाइल फोन रियलमी कम्पनी

3- एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी

 

*पुलिस टीम:-*

 

1- उ0नि0 नरेंद्र सिंह बिष्ट

2- कां० श्रीकांत मलिक

3- कां० जसवीर

4- कां० रोबिन सिंह