देहरादून
*अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी की गई बैट्री बरामद*
*गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी चोरी के अभियोग में जा चुका है जेल।*
*थाना नेहरू कालोनी*
दिनांक 18.04.25 को वादी राजकुमार मित्तल स्व0 श्री जय कुमार मित्तल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर सूचना दी से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके हरिद्वार रोड स्थित होटल में लगे जेनेटर से बैट्री चोरी कर ली हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कालोनी पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया।
उक्त घटना के अनावरण हेतु थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक: 19/04/25 को मुखबिर की सूचना पर अजबपुर फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त अर्पित को उक्त घटना में चुराई गई बैट्री के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये अभियुक्त द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। पूछताछ में अभियुक्त का पूर्व में भी चोरी के अभियोगों में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:* अर्पित पुत्र मदन सिंह निवासी 234 चक्कू मोहल्ला चकराता रोड थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 32 वर्ष।
*बरामदगी:* घटना में चोरी की गयी एक बैट्री (ल्यूमिनस कम्पनी)
*पुलिस टीम*
(1) उ0नि0 प्रवीन पुंडीर चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून।
(2) उ0नि0 संदीप कुमार
(3) का0 श्रीकांत ध्यानी
(4) का0 बृजमोहन रावत
(5) का0 अर्जुन
(6) का0 संदीप छाबड़ी