ढकोली गांव में पानी की किल्लत से ग्रामीण परेशान 

पौड़ी, पाबौ

जनपद पौड़ी ब्लॉक पाबौ का गांव ढिकोली में पानी की किल्लत होने के कारण आम नागरिक परेशानियों का दंश झेल रहा है।

ब्लॉक पाबौ का गांव ढिकोली में वरिष्ठ समाज सेवक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिला पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत ब्लॉक पाबौ के क्षेत्र अंतर्गत कहीं गांव के गांव वासी तपती हुई गर्मी में पेयजल के संकट से परेशानियां हैं ।

वरिष्ठ समाज सेवा के वीरेंद्र कुमार ने बताया कि कई दिनों से गांव में पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है तमाम गांव के लोग कहीं किलोमीटर दूर जाकर पीने का पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट को लेकर ‌ गांव के लोगों में बहुत बड़ा आक्रोश है क्योंकि इस और किसी का ध्यान भी आकर्षित नहीं है 10 15 दिन होने के बावजूद भी पेयजल निगम के किसी भी अधिकारी के एवं कर्मचारियों के कानों में अभी तक जून तक नहीं रिंग पा रही है उन्होंने कहा कि लोगों को पेयजल को लेकर काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

वरिष्ठ समाज सेवा के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि ढकोली गांव में लगभग 10-15 दिन से पानी की किल्लत होने के कारण गांव के लोगों को बाजार जाकर प्राकृतिक से जुड़ा हुआ धारा से पीने का पानी ले जाने को मजबूर होना पड़ रहा है गांव की चढ़ाई होने के कारण तमाम महिलाओं को एवं पुरुषों को पानी ले जाते समय भारी परेशानियों का डांस झेलना पड़ रहा है।

वरिष्ठ समाज सेवक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अगर पेयजल निगम अति शीघ्र इस और ध्यान नहीं देता तो तमाम गांव के लोग पौड़ी जाकर जल निगम का घेराव करेंगे और सड़कों पर आकर आंदोलन के लिए मजबूरन एवं बाध्य होना पड़ेगा।