“Kholi Ka Ganesh” फेम *Shubham Semwal* कर रहे हैं डायरेक्टोरियल डेब्यू, देवप्रयाग में शुरू की शॉर्ट फिल्म *Alaknanda Tu, Main Bhagirathi* की शूटिंग!
*देवप्रयाग:*
*”Kholi Ka Ganesh” से दर्शकों का दिल जीतने वाले Shubham Semwal* अब निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू शॉर्ट फिल्म *”Alaknanda Tu, Main Bhagirathi”* की शूटिंग उत्तराखंड के पावन तीर्थ *देवप्रयाग* में शुरू हो चुकी है।
इस संवेदनशील प्रेम कहानी में *Shubham Semwal* खुद मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, उनके साथ दिखाई देंगी *Divya Arya*। फिल्म एक ऐसी कहानी है जो अलकनंदा और भागीरथी नदियों की तरह दो आत्माओं के मिलन और बिछड़ने की गूढ़ व्याख्या करती है।
फिल्म का निर्माण *CineFixtion Entertainment* के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता हैं *Anurudh Singh Baghel*। यह शॉर्ट फिल्म विशेष रूप से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवलों के लिए तैयार की जा रही है।
उत्तराखंड की दिव्यता, प्रेम की गहराई और जीवन की नाजुक सच्चाइयों को समेटे यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Shubham Semwal का यह निर्देशन में पहला कदम है, लेकिन शुरुआत ही इतनी खूबसूरत है कि इससे भविष्य की शानदार उड़ानों की झलक मिलती है।