देहरादून
*अवैध मादक पदार्थो के साथ एक नशा तस्कर को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*अभियुक्त के कब्जे से लगभग 4.50 लाख रू0 मूल्य की 14.36 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक बेचकर कमाये गये 12,360/- रु0 किये बरामद।*
*कोतवाली नगर*
मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को सार्थक करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त संदिग्धों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्याही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में लगातार चैकिंग/सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक: 31-01-25 को लक्खी बाग क्षेत्र में चैकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मद्रासी कॉलोनी से एक अभियुक्त को 14.36 ग्राम अवैध स्मैक एवं स्मैक बिक्री से प्राप्त 12,360/- रु0 के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह स्वंय भी नशे का आदी है तथा उसके द्वारा यह स्मैक मद्रासी कॉलोनी के ही एक स्थानीय पैडलर से खरीदी गयी थी, जिसे महंगे दामों में बेचकर वो मुनाफा कमाने की फिराक में था। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से पूछताछ में प्रकाश में आये नशा तस्कर की तलाश की जा रही है।
अभियुक्त का पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में जेल जाना प्रकाश में आया है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
करीम पुत्र स्व0 शिवटिया निवासी 15, रेस्ट कैम्प मद्रासी कॉलोनी त्यागी रोड, कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र 54 वर्ष ।
*आपराधिक इतिहास:*
1- मु0अ0सं- 456/23 धारा: 8/21/27 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली नगर
*बरामदगी:*
01: अवैध स्मैक: 14.36 ग्राम (अनुमानित कीमत लगभग साढे 04 लाख रू0)
02: स्मैक बिक्री से कमाये गये 12,360/- रू0 नगद
*पुलिस टीम*
1- निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी प्रभारी कोतवाली नगर
2- व0उ0नि0 मनमोहन सिंह
3- उ0नि0 आशीष कुमार (चौकी प्रभारी लक्खी बाग)
4- का0 महेश पुरी
5- का0 विनोद सिंह
The post नशा तस्करों के विरूद्ध दून पुलिस का एक्शन लगातार जारी। appeared first on Punjab Times.