देहरादून
*नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में हुई वाहन दुर्घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल व्यक्ति को तत्काल पहुंचाया अस्पताल*
आज दिनांक 13-01-2025 को थानाध्यक्ष रानीपोखरी पुलिस कर्मियों के साथ वीआईपी ड्यूटी से वापस अपने थाना क्षेत्र की ओर जा रहे थे, तभी अचानक मियांवाला फ्लाईओवर के पास एक कार मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया, जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास पहुँचकर वाहन सवार व्यक्तियों को वाहन से बाहर निकाला गया। कार में 03 व्यक्ति सवार थे, जिनमे से एक व्यक्ति को दुर्घटना में चोट आई, जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा निजी वाहन से तत्काल नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।
The post दुर्घटना में घायल व्यक्ति के लिए देवदूत बनी दून पुलिस appeared first on Punjab Times.